राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद्

   (भारत सरकार का एक सांविधिक निकाय)

अध्यापकों के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक मानक (एनपीएसटी)

एनपीएसटी के आधार पर अध्यापक की गुणवत्ता निर्धारित होती है, इससे 21वीं सदी के स्कूलों में अध्यापकों का कार्यदक्षता पारिभाषित होता है तथा प्रभावशाली अध्यापन संबंधी उच्च गुणवत्ता के आयाम सुनिश्चित होते हैं, जिससे छात्रों से संबंधित शैक्षिक परिणामों में सुधार आएगा। यह राष्ट्र के अध्यापन कार्य से जुड़े मानदंडो को निर्धारित करने में सहायक होगा। इसके अलावा, एनपीएसटी का उद्देश्य अध्यापकों का व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास भी है, जिसके लिए उन्हें उनके कार्य-निष्पादन से संबंधित अपेक्षित ज्ञान व जानकारी दी जाएगी तथा इस प्रक्रिया को अनवरत रखने की आवश्यकता है।